Sainik School Exam 2025 New Notice OUT – कक्षा 6 और 9 प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी आखिरी मौका और परीक्षा कब होगी?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sainik School Exam 2025 New Notice : वैसे सभी छात्र एवं छात्राएं जो सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 से 2026 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बताना चाहेंगे अभी-अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) के द्वारा कक्षा 6 और कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2025 से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर दी गई है और यह नोटिस आप सभी अभ्यर्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा से पहले यह नोटिस प्रत्येक वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जारी करती है और 2025 परीक्षा से पहले भी नोटिस को जारी कर दिया गया है!

Sainik School Exam 2025 New Notice OUT – करेक्शन विंडो ओपन को लेकर जारी हुई नोटिस

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अवधि 24 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक समाप्त हो गई जैसा कि आप सभी को पता है की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार बढ़ाई गई ऐसे में अब अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था कि 24 जनवरी 2025 तक इच्छुक उम्मीदवार जो सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 9 और कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं फॉर्म भर जो तिथि समाप्त होने के बाद अब करेक्शन विंडो को लेकर भी नोटिस सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा जारी कर दिया गया है!

Sainik School Exam 2025 New Notice OUT - कक्षा 6 और 9 प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी आखिरी मौका और परीक्षा कब होगी?
Sainik School Exam 2025 New Notice OUT – कक्षा 6 और 9 प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी आखिरी मौका और परीक्षा कब होगी?

AISSEE Sainik School Form Correction 2025: Summary

AspectDetails
Exam NameAll India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE)
Administering BodyNational Testing Agency (NTA)
Purpose of ExamAdmission In Class VI and Class IX
Purpose of Correction WindowCorrection In Form
Article TypeAISSEE Sainik School Form Correction 2025
Correction Window Start Date26th January 2025
Correction Window End Date28th January 2025
Mode of CorrectionOnline
Official Website nta.ac.in

Sainik School Exam Form Correction 2025 – 28 जनवरी 2025 तक फॉर्म में करें सुधार

दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जो ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) प्रवेश परीक्षा को संचालित करती है उसके द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि जिन्होंने सफलतापूर्वक सैनिक स्कूल कक्षा 6 और कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए परीक्षा फॉर्म भरा है यदि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई है तो अभ्यर्थी 26 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं ध्यान दें फार्म में केवल कुछ ही जानकारी को करेक्शन किया जा सकता है 20 लाख से भी ज्यादा सैनिक स्कूल परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म इस बार भर गया है!

Sainik School Exam 2025 New Notice – फार्म में क्या-क्या कलेक्शन कर सकते हैं?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा करेक्शन विंडो के लिए नोटिस जारी करने के बाद यह नोटिस में साफ तौर पर बताया गया है कि अभ्यर्थी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए जो फॉर्म भरे हैं निम्नलिखित जानकारी को ही बदल सकते हैं जानकारी इस प्रकार है!

  • ‌ जन्मतिथि बदल सकते हैं!
  • ‌कैटेगरी को भी बदला जा सकता है!
  • ‌ एग्जाम सेंटर लोकेशन बदला जा सकता है!
  • ‌ माता-पिता का नाम बदल सकते हैं!
  • ‌ परीक्षा का मीडियम बदल सकते हैं
  • ‌ लिंग बदल सकते हैं!

Sainik School Exam Shedule 2025 – सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 कब होगा?

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) के द्वारा अभी तक कक्षा 6 और कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा तिथि को जारी नहीं किया गया है पिछले साल के रिकॉर्ड को देख तो करेक्शन विंडो की तिथि समाप्त होने के बाद दो सप्ताह के भीतर परीक्षा होती है इस अनुसार यह संभव है कि मध्य फरवरी 2022 तक सैनिक स्कूल कक्षा 6 और कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन कराया जा सकता है!

Important Dates

EventEarlier DateExtended Date
Online Registration Form Submission13 January 2025 (Up to 05:00 PM)23 January 2025 (Up to 05:00 PM)
Last Date for Examination Fee Submission14 January 2025 (Up to 11:50 PM)24 January 2025 (Up to 11:50 PM)
Online Application Form Correction16 January 2025 to 18 January 202526 January 2025 to 28 January 2025

Also Read – 

Sainik School Exam Form Correction 2025 Kaise Kare ?

सैनिक स्कूल कक्षा 6 और कक्षा 9 परीक्षा फॉर्म 2025 यदि आपने भी अप्लाई किया है तो फॉर्म में गलती होने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित तरीके से ऑनलाइन राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी की पोर्टल पर जाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं!

  • ‌ सबसे पहले आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!

  • ‌ स्टूडेंट करेक्शन विंडो पेज ओपन करना है!
  • ‌ रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी है!

  • ‌ कैप्चा दर्ज करना है और पेज में लोगों होना है!
  • ‌ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है और जो भी जानकारी बदली जा सकती है उसे बदले!

  • ‌ फीस पेमेंट करने के बाद फाइनल सबमिट करें फॉर्म सफलतापूर्वक करेक्ट हो जाएगा!

Important links

Correction WindowsClick Here

Click Here

Exam Date NoticeClick Here

Click Here

Official WebsiteClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Join our TelegramClick Here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment